September 28, 2024

रांची। रांची के यातायात एसपी के पद पर सिंघम के किरदार में नजर आ चुके और ग्रामीण एसपी रांची के पद पर रहते हुए बहुत कम समय में जंगलों में दहाड़ लगाने से लेकर वर्तमान में लोहरदगा जिला के एसपी पद पर पदस्थापित हरीश बिन जमां परिणय सूत्र में बंध गये हैं। हारीश बिन जमां की शादी बिहार के आइपीएस शैफुल हक की सुपुत्री नेहार आफरीन के साथ सात अगस्त को पटना में हुई और रिसेप्शन 10 अगस्त को रांची के स्वर्ण भूमि बैंक्विट हॉल में भव्य रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया। यहां पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचकर न सिर्फ दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद दिये, बल्कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने जन्मदिन का केक भी दूल्हा-दुल्हन के साथ काटा और सेलिब्रेट किये । इस मौके पर अल्पसंख्यक मंत्री हफीजुल हसन, मुख्य सचिव एल ख्यांगते, डीजीपी अनुराग गुप्ता, आइजी अभियान वेनुकांत होमकर, डीआईजी कार्मिक नौशाद आलम, आईजी अखिलेश झा, डीआईजी अनूप बिरथरे , एटीएस एसपी ऋषभ झा, रांची एसएसपी चंदन सिन्हा, जमशेदपुर एसएसपी किशोर कौशल, कृषि सचिव अबु बकर सीद्दीक, एसडीएम रांची उत्कर्ष, डीडीसी रांची दिनेश यादव व कई आइएएस ,आइपीएस एवं झारखंड पुलिस एसोसिएशन के महामंत्री महताब आलम, रहमान, धर्मेंद्र सिंह,क्युआरटी सअनि शाहफैशल, ओरमांझी थाना प्रभारी आलोक, कुडू थाना प्रभारी कुलदीप उरांव , लोहरदगा पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान, उपाध्यक्ष शमशेर आलम, झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश के प्रदेश अध्यक्ष मुजीब कुरैशी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव विनोद पांडेय, झामुमो रांची जिला ग्रामीण अध्यक्ष मुस्ताक आलम, प्रेस क्लब के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य व पत्रकार परवेज कुरैशी, ओमप्रकाश, कमरान, इमरान, डा असलम परवेज़ सहित कई गणमान्य शख्सियत मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *