September 28, 2024

मेदिनीनगर।ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद के नेतृत्व में शहर के रेड़मा चौक और छह मुहान चौक के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।वाहन चेकिंग अभियान के दौरान ट्रैफिक प्रभारी के द्वारा सभी दो पहिया चार पहिया वाहनों को रोक कर उनकी गहनता पूर्वक जांच की गई।वही वाहन जांच के क्रम में बिना हेलमेट और ट्रिपल लोड दर्जनों मोटरसाइकिल को जब्त कर उसे सुरक्षार्थ हेतु शहर थाना में रखा गया।इसके बाद ट्रैफिक प्रभारी के द्वारा सभी दो पहिया वाहन और दो ई रिक्शा को चालान के लिए परिवहन कार्यालय भेजा गया।ट्रैफिक प्रभारी के द्वारा बिना हेलमेट ट्रिपल लोडिंग पकड़े गए वाहनों का 18450 रुपया का चालान किया गया।मौके पर उपस्थित ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद ने बताया की प्रतिदिन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।इसके बाद भी लोग हेलमेट का प्रयोग नहीं कर रहे है।उन्होंने कहा की वाहन पकड़े जाने पर लोग वाहन छुड़वाने के लिए पैरवी करने लगते है।उन्होंने लोगो से आग्रह किया है की वाहन पकड़े जाने पर लोग पैरवी भी ना करें। उन्होंने लोगों को हेलमेट पहन कर और वाहन से संबंधित कागजात वाहन में रखकर दो पहिया वाहन चलाने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *