मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने विभिन्न कांडों में संलिप्त सीताराम रजवार उर्फ रमन रजवार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में पलामू एसपी रिशमा रमेशन ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक एवं महानिदेशक के दिशा-निर्देश पर पूरे राज्य में नक्सलियों एवं उग्रवादियों के विरूद्ध सतत सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम-झरगडा से सटे झपिया पहाड के समीप से माओवादी संगठन के जोनल कमाण्डर सीताराम रजवार उर्फ रमन रजवार, उम्र 65 वर्ष, पिता स्व पच्चु रजवार,सा०-सलैया थाना एनटीपीसी खैरा जिला औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया। पकडाये व्यक्ति के बदन की तालाशी लेने पर पहने हुये पैजामा के पाकेट से एक काला रंग का पर्स जिस पर इनके माओवादी सहयोगी राजेन्द्र सिंह के द्वारा इन्हे भेजा गया एक चिटठी बरामद किया गया है। उल्लेखनिय है कि पकडाये माओवादी संगठन के नितेश यादव के दस्ता के सक्रिय हार्डकोर नक्सली सीताराम रजवार उर्फ रमन रजवार, पिता-पच्चू रजवार, सा०-सलैया, थाना-एनटीपीसी खैरा, जिला-औरंगाबाद वर्तमान में प्रतिबंधित माओवादी संगठन में जोनल कमाण्डर है तथा इन्हे जोन नंबर-2 का कमान सौंपा गया था। जिसके अंतर्गत छत्तपरपुर-हुसैनाबाद मुख्य सडक के उत्तर दिशा छत्तरपुर से देवरी के सिमेंट फैक्ट्री तक का उत्तरी क्षेत्र जिसमें छत्तरपुर से हरिहरगंज होते हुये अंबा से कुटुम्बा नबीनगर होते हुये तेतरिया मोड से पतरघाटा होते हुये सोन नदी के बीच का क्षेत्र का जिम्मा मिला था। इनके उपर राज्य सरकार की ओर से 10 लाख रूपये का इनाम घोषित है। इनके उपर पलामू जिला के विभिन्न थानों में 28 काण्डों तथा बिहार के औरंगाबाद तथा गया जिला के विभिन्न थानों में 23 कुल 51 कांडों में वांछित है।