रांची : झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश की पार्टी के लिए अच्छी खबर है. झारखंड के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास को हराने वाले निर्दलीय विधायक सरयू राय अब बिहार के मुख्यमंत्री के साथ अ गए है. सरयू राय आज जनता दल यूनाईटेड की सदस्यता ले ली है. जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद संजय झा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। सरयू राय के जेडीयू ज्वाइन करने के बाद जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि झारखंड के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री, जमशेदपुर पूर्वी के माननीय विधायक सरयू राय जी को जदयू की सदस्यता दिलाई. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनका पिछले कई दशकों से व्यक्तिगत संबंध रहा है। मुझे विश्वास है सरयू राय के आने से झारखंड में पार्टी को मजबूती मिलेगी. इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री एवं जदयू के झारखंड प्रदेश प्रभारी अशोक चौधरी मंत्री श्रवण कुमार, राज्यसभा सांसद सह जदयू के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो विधान पार्षद संजय गांधी और प्रदेश महासचिव मनीष कुमार मौजूद थे.