September 27, 2024

मध्य प्रदेश । मध्य प्रदेश के सागर में बड़ा हादसा हुआ है। यहां दीवार गिरने से मलबे में दबकर नौ बच्चों की मौत हो गई। जबकि कुछ बच्चे घायल हैं। जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। घटनास्थल से मलबा को हटा दिया गया है। इस बात की जानकारी सागर के कलेक्टर दीपक आर्य ने दी है। सागर के जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि ढही दीवार के मलबे में बच्चे दब गए। कुछ बच्चे घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है, जबकि घटनास्थल से सारा मलबा हटा दिया गया है। यह घटना रविवार सुबह लगभग 8:30 बजे घटी, जब लगातार बारिश के कारण इमारत की नींव कमजोर हो गई।जिला कलेक्टर ने एएनआई को बताया, “…यह घटना सुबह करीब 8.30 बजे हुई। दीवार बच्चों पर गिर गई, जिसके कारण 9 बच्चों की मौत हो गई और 2 का अस्पताल में इलाज चल रहा है…” बताया जा रहा है कि दीवार गिरने से मरने वाले नौ बच्चों की उम्र 10 से 15 साल के बीच थी। जानकारी के मुताबितक, ये घटना रहली विधानसभा के सानौधा थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि शाहपुर के हरदौल मंदिर में शिवलिंग निर्माण और भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जहां सुबह करीब 10 बजे पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम चल रहा था।रविवार की छुट्टी होने के चलते शिवलिंग बनाने के लिए बच्चे भी पहुंचे थे। जिस जगह बच्चे बैठकर शिवलिंग बना रहे थे। मंदिर परिसर के बाजू वाली दीवार भरभराकर गिर गई। जिसमें कुछ बच्चे दब गए। जेसीबी से मलबा हटाकर शव और घायल बच्चों को बाहर निकाला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *