November 24, 2024

पड़वा (पलामू) : सदर थाना क्षेत्र के अमानत नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने से पुल निर्माण में लगा पोकलेन और डीजी जेनरेटर डूब गया. मालूम हो कि शनिवार रात में भी काम जारी था. काम के बाद कर्मी बगल पुल के नीचे पिलर के पास कैंप में सो रहे थे. अचानक देखा की सुबह पानी ही पानी जब नींद खुला तो पाया कि पानी काफी बढ़ गया. जिसके बाद कुछ सामग्री तत्परता दिखाते हुए होल करने वाली मशीन हटा लिया गया. जबकि एक पोकलेन और एक डीजी जेनरेटर पानी में डूब गया. हालांकि 3 बजे तक पानी कम होने पर मशीन दिखाई दिया. हालांकि छोटे छोटे सामग्री बह गया.
चेतावनी के बाद भी नहीं चेते संवेदक
पलामू में भारी बारिश की चेतावनी सरकार ने एक दिन पूर्व ही जारी कर दिया था. इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा हाई एलर्ट भी जारी किया था. बावजूद पुल निर्माण कार्य कर रही कंपनी ने कोई ध्यान नहीं दिया जिसका परिणाम है की पोकलेन और डीजी जेनरेटर डूब गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *