September 27, 2024

मेदिनीनगर : जिले में भारी वर्षा को देखते हुए मेदिनीनगर नगर आयुक्त जावेद हुसैन ने नगर निगम अंतर्गत कहीं भी किसी प्रकार का आपदा जैसे पेड़ गिरना, बिजली का तार,पानी का बहाव, किसी व्यक्ति को आश्रय एवं अन्य प्रकार की आपदा के निदान करने को लेकर विभिन्न कर्मियों की नियुक्ति करते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जो निम्न है
मेदनीनगर नगर निगम अंतर्गत बस पड़ाव या रेलवे स्टेशन में फंसे नागरिकों को आश्रय लेने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो वे राहुल कुमार के नंबर:9801919158 व राजन सिंह के मोबाइल नंबर 9661383622 पर संपर्क किया जा सकता है।इसी तरह विद्युत आपूर्ति से संबंधित शिकायत होने पर कनीय अभियंता के मोबाइल नंबर 9431707421 संपर्क किया जा सकता है।इसी क्रम में सामुदायिक भवन स्टेशन रोड के पास आश्रय लेने को लेकर सुशील कुमार के मोबाइल नंबर 6206096989,सामुदायिक भवन आबादगंज में किसी प्रकार की समस्या को लेकर रूपेश कुमार के मोबाइल नंबर 6202704794 पर संपर्क किया जा सकता है इसी तरह पम्पूकल हेल्थ सेंटर में आश्रय को लेकर चंदेश्वरराम के मोबाइल नंबर 9661182094 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है।रेड़मा पंचायत भवन के पास आश्रय को लेकर राकेश कुमार के मोबाइल 7033970810 पर संपर्क किया जा सकता है।चैनपुर के पंचायत भवन के पास आश्रय को लेकर आर्यन कुमार के मोबाइल नंबर 7667528681 पर संपर्क किया जा सकता है।वहीं पेड़ गिरने जल जमाव की स्थिति में दीपक कुमार के मोबाइल नंबर 8789588022 एवं प्रदीप कुमार के मोबाइल नंबर 9570073050 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *