चैनपुर । पलामू जिले में सोना लूटकांड के आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक आरोपी को गोली लगी है। घटना के बाद पुलिस ने बड़े पैमाने पर सर्च अभियान शुरू किया। यह कार्रवाई गुमला में 30 जुलाई को हुए सोना दुकान लूट के प्रयास के बाद की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चैनपुर थाना क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया था, जिसमें पलामू और गुमला पुलिस की टीमें शामिल थीं। इस दौरान मुख्य आरोपी मोनू सोनी और पुलिस के बीच फायरिंग हुई। पलामू में सोना लूट गिरोह के खिलाफ पुलिस का सर्च अभियान जारी है। रांची, जमशेदपुर, गुमला और पलामू में हुई सोने की लूट और चोरी की घटनाओं के तार इसी गिरोह से जुड़े हुए हैं। सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद समेत कई टॉप अधिकारी इलाके में कैंप कर रहे हैं और सर्च अभियान में शामिल हुए हैं। पुलिस इलाके में छानबीन कर रही है और आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयास कर रही है।