November 24, 2024

मेदिनीनगर।जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कु ने गुरुवार को सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और सहायक गोदाम प्रबंधक के साथ आपूर्ति से सम्बंधित संचालित योजनाओं का समीक्षा किया गया।समाहरणालय के सभागार में आयोजित बैठक में माह जुलाई 2024 का एनएफएसए के तहत खाद्यान्न का वितरण विस्तारित अवधि अंतर्गत 15 अगस्त तक पूर्ण करने का निर्देश दिया।बैठक में माह मई 2024 का चना दाल वितरण की भी समीक्षा की गयी जिसमें पाया गया की अबतक मात्र 81.99% ही वितरण पूर्ण हो पाया है,सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को इसके वितरण में तेजी लाने का निदेश दिया गया।इसी प्रकार माह सितंबर 2023 का ग्रीन राशनकार्डधारियों का वितरण तथा सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना के तहत वस्त्र वितरण की समीक्षा की गयी,समीक्षा के क्रम में पाया गया कि वस्त्र का वितरण मात्र 89.68% किया गया है,जिसका वितरण पूर्ण करने का निर्देश सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निदेश दिया गया।इसके साथ साथ माह अक्टूबर 2023 का ग्रीन राशन का परिवहन एवं माह अगस्त 2024 का एनएफएसए का डीएसडी का भी समीक्षा गया,जिसके आलोक में सभी सहायक गोदाम प्रबंधक को डोर स्टेप का कार्य को अविलम्ब पूर्ण करने की बात कही गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *