November 23, 2024

इजराइल-हमास जंग को लेकर अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आई है. ईरान के तेहरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया मारा गया. इस्माइल हानिया के मारे जाने पर हमास ने इजराइल को दी अंजाम भुगतने की धमकी. हमास ने कहा है कि हानिया की हत्या की सजा जरूर मिलेगी.ईरान में एक बड़ा हमला हुआ है, जिसमें हमास प्रमुख इस्माइल हानिया का खात्मा कर दिया गया है. इस बीच पिछले 24 घंटों में इजराइल के दो बड़े दुश्मनों को मारा गया है. इजराइली सेना का कहना है कि उसने मजदल शम्स में हुए हमले का बदला ले लिया है और बेरूत में हिजबुल्लाह के कमांडर फुआद शुकर को ढेर कर दिया है.ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने इस्माइल हानिया के संबंध में बयान जारी किया है. इस्माइल हानिया की मौत पर इजराइल का बयान भी सामने आया है. उसके हैरिटेज मिनिस्टर का कहना है कि हानिया की मौत से दुनिया थोड़ी बेहतर हुई है.आईआरजीसी के एक बयान में कहा गया है कि तेहरान में उनके आवास को निशाना बनाया गया है और हमास प्रमुख इस्माइल हानिया और उनके एक बॉडी गार्ड की हत्या कर दी गई.इस्माइल हानिया की हत्या विस्फोट कर की गई है. आईआरजीसी के जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि हमला बुधवार तड़के किया गया और घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. इससे पहले मंगलवार को हनीयाह ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे और ईरान के सर्वोच्च नेता से मुलाकात की थी.

इस्माइल हानिया की हत्या पर हमास का बयान

इस्माइल हानिया की हत्या के बाद हमास का बयान सामने आया है. उसका कहना है कि अल्लाह के मार्ग में मारे गए लोगों को मरा हुआ न समझो, बल्कि वे अपने रब के पास जीवित हैं. इस्लामिक रजिस्टेंस मूवमेंट हमास हमारे महान फिलिस्तीनी लोगों, अरब एंड इस्लामी राष्ट्र और दुनिया के सभी स्वतंत्र लोगों के बेटों के लिए शोक व्यक्त करता है. भाई नेता, शहीद, सेनानी इस्माइल हानिया, आंदोलन के नेता, जो नए ईरानी राष्ट्रपति के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के बाद तेहरान में अपने निवास पर एक विश्वासघाती ज़ायोनी छापे के परिणामस्वरूप गुजर गए. हम अल्लाह के हैं और उसी की पास लौटेंगे. यह जीत या शहादत का जिहाद है. हमास का कहना है कि हानिया की हत्या की सजा जरूर मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *