रांची। बुधवार को सुबह करीब सात बजे के आस पास परिजन अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने आए हुए थे, इसी दौरान नामकुम थाना क्षेत्र के लोवाड़ीह के सामलॉन्ग अवस्थित संत फ्रांसिस स्कूल के पास जब एक मां अपने छोटे बच्चे को लेकर खड़ी थी तभी बंदर ने बच्चे पर हमला कर दिया । बच्चों के पीछे तरफ गर्दन में बंदर के नाखून के निशान है,और गर्दन का वह हिस्सा पूरी तरह से खून से लाल हो गया, बच्चा रोने लगा और डर भी गया। मां बच्चे पर बंदर के हमले से डर गई और बचाने के लिए चिल्लाने लगी। बच्चों को स्कूल छोड़ने आये अभिभावकगण दौड़े पड़े, तब बंदर वहां से लोवाडीह स्थित मंदिर की ओर भागने लगा। एक व्यक्ति ने बच्चे को बेहतर उपचार के लिए आसपास क्लिनिक खोजने लगे, लेकिन लोवाडीह से लेकर कांटा टोली चौक तक कोई भी एमरजेंसी सेवा या क्लिनिक खुला हुआ नहीं था। जिस कारण से पीड़ित परिजन को काफी परेशानियों के सामने करना पड़ा। खबर लिखे जाने तक शायद जख्मी बच्चे को मेन रोड स्थित सदर अस्पताल ले जाने की बातें हो रही थी। इस घटना की जानकारी लोवाड़ीह स्थित टाइगर मोबाइल जवान को भी दी गई, लेकिन उन्होंने कहा कि हम सब इसमें क्या कर सकते हैं इसके लिए फॉरेस्ट विभाग को जानकारी देना होगा। वहीं स्कूल के आसपास के लोगों ने बताया कि बंदर 2 दिनों से इस क्षेत्र में आतंक मचाए हुए हैं, मंगलवार को कार्मल स्कूल की तरफ गया था और आज बुधवार को संत फ्रांसिस स्कूल में भी घुसा था , वहीं से निकालकर बाहर बच्चे को जख्मी किया ।