September 27, 2024

काम में लापरवाही व बिना सूचना के गायब रहने का है आरोप

रांची । बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के जेलर मो मुस्तकीम अंसारी को सस्पेंड कर दिया गया है। सूचना है कि कार्य में लापरवाही और बिना सूचना के गायब रहने को लेकर आईजी सुदर्शन मंडल ने जेलर को निलंबित कर दिया है। हालांकि जेलर को निलंबित करने को लेकर कई तरह के चर्चाएं चल रही है‌
जेलर मो मुस्तकीम अंसारी विभाग को बिना कोई नोटिस दिए पंद्रह से बीस दिनों तक ड्यूटी से गायब थे। विभाग द्वारा जब यह बात आईजी के पहुंची तो उन्होंने जेलर मो मुस्तकीम अंसारी को सस्पेंड कर दिया। मुस्तकीम के निलंबन के बाद सहायक जेलर देवनाथ राम को जेलर का प्रभार सौंप दिया गया है। जेल आईजी सुदर्शन मंडल ने बताया कि कर्तव्य से बगैर सूचना गायब रहने के आरोप में जेलर को निलंबित किया गया है।मुस्तकीम अंसारी धनबाद के जेल में जेलर थे, जहां धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था।

==

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *