
रांची। लालपुर थाना क्षेत्र के मोरहाबादी मैदान के अवर निबंधन कार्यालय के पास दो युवकों में जमकर मारपीट की घटना हुई।इस मार पीट में एक युवक की चाकू से मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार राजू ठाकुर उर्फ कतरनी और सुरज गिरी उर्फ नेपाली के बीच दारु पीने को लेकर बहन हुई और मारपीट में बदल गई। इसी दौरान सूरज गिरी ने धारदार चाकू से राजू के गर्दन पर पीछे से हमला कर उसे जख्मी कर दिया। राजू घटना स्थल पर ही गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने हो हल्ला करने लगे और घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही लालपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इस मामले में पुलिस ने सूरज गिरी उर्फ नेपाली को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि राजू का अपराधिक इतिहास रहा है और जेल भी जा चुका था। वहीं सूरज ठाकुर भी बदमाश है।
