
रांची। 17 जुलाई को मुहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा। जुलुस विभिन्न गली, मोहल्लों से निकल जाएगा और अपने-अपने निर्धारित मार्ग से ही हमेशा के तरह इस बार भी उर्दू लाइब्रेरी, कर्बला चौक तक पहुंचेगी। विधि व्यवस्था में किसी तरह का कोई चुक ना हो इसको लेकर रांची उपायुक्त राहुल सिन्हा, वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा शांति समिति एवं मुहर्रम कमेटी के पदाधिकारियों के साथ कर्बला चौक, उर्दू लाइब्रेरी तक औचक निरीक्षण किया। वहीं कर्बला चौक स्थित कर्बला में जाकर जाफरिया मस्जिद के इमाम ओ खतीब तहजीबुल हसन ने दुआ पढ़ी। इस मौके पर महावीर मंडल के पूर्व अध्यक्ष जय सिंह, मौलाना तहजीबुल हसन रिजवी, आफताब आलम सहित कई लोग शामिल थे।
