
रांची । सीएम हेमंत सोरेन राज्य सरकार की तरफ से नियुक्त 1500 पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया. सीएम प्रभात तारा मैदान, धुर्वा, रांची में राज्य के 1500 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा. नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थी आज को लेकर बेहद ज्यादा उत्साहित हैं. इन शिक्षकों की नियुक्ति प्रदेश के प्लस टू हाई स्कूलों के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए हुई है. शिक्षकों नियुक्ति 7 सब्जेक्ट में की गई है. जिनमें अंग्रेजी, हिंदी, गणित, संस्कृत, इतिहास और वाणिज्य गणित शामिल है. वहीं, अन्य सब्जेक्ट में चयनित शिक्षकों को पहले ही नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है.
