
रांची। बुधवार को लोअर बाजार थाना क्षेत्र के रजा कॉलोनी के रहने वाले एक परिवार में अचानक मातम छा गया । जब उन्हें स्थानीय पुलिस और छत्तीसगढ़ के एक न्यूज़ के माध्यम से यह जानकारी मिली कि छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के गोपालपुर के बाघमारा डैम के पास स्कूल बैग और बोरा में सर कटा हुआ टुकड़ों में शव छत्तीसगढ़ पुलिस ने बरामद किया है। वह शव रजा काॅलोनी के रहने वाले वसीम पिता जमीर की है। खबर की पुष्टि होने से पहले ही घर में मातम पसर गया था, परिवार में सभी का रो रोकर बुरा हाल था । खबर की अधिकारिक पुष्टि के लिए मृतक वसीम अंसारी का भाई तहसीन अपने दोस्तों हैदर, शाहिद, नाहीद के साथ छत्तीसगढ़ कोरबा जिला के कारगोड़ा थाना पहुंचे जहां पुलिस ने शव की पहचान कराई। शव देखकर भाई तहसीन कुछ देर के लिए बदहवास हो गया। फिर दोस्तों ने संभाला। पासपोर्ट, बाल, दांत वगैरह से भाई की शव की पहचान किया।

प्रेम प्रसंग का मामला आ रहा है सामने:
मृतक वसीम के भाई तहसीन ने बताया कि स्थानीय पुलिस द्वारा बताया गया कि विलासपुर चेतना में किराए के मकान में रहने वाले एक लड़का और लड़की दोनों आपस में पति पत्नी बता रहे हैं। इस लड़की की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से वसीम से हो गई थी। इसकी जानकारी उसके पति को भी था। लड़की ने ही वसीम को साउदी से विलासपुर बुलाया। वसीम किसी को बतायें साउदी से दिल्ली आया और ट्रेन से रांची आकर अपने परिवार के पास न जाकर सीधे उस लड़की से मिलने उसके पास छत्तीसगढ़ कोरबा जिला जा पहुंचा। दोनों साथ में घुमे होटल में ठहरे और फिर पति पत्नी साथ मिलकर कर वसीम की हत्या कर शव को बैग,बोरा में भरकर कोरबा डैम में फेंक दिया । वसीम के पास करीब दो लाख रुपए, अंगुठी, जेवर आदि लेकर दोनों फरार हो गए। हालांकि तहसीन के अनुसार पुलिस ने दोनों लड़का लड़की को विलासपुर से हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।
क्या था मामला:
दरअसल छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के गोपालपुर के बाघमारा डैम के पास स्कूल बैग और बोरा में सर कटा शव और बाकी हिस्सों का टुकड़ा देखा गया। स्थानीय ग्रामीणों ने बाघमारा डैम में जब नहाने गये तब उस बैग को देखा और उसमें शव को देखकर भौंचक रह गये और तुरंत इसकी जानकारी वहां के स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा ने खुद घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। घटना स्थल पर सर कटा हुआ शव जो ठीक से पहचान नहीं आ रहा है। लेकिन शव के साथ एक पासपोर्ट और कुछ दस्तावेज पुलिस को मिली थी, उस पासपोर्ट पर मोहम्मद वसीम अंसारी पिता स्वर्गीय जमीर लोअर बाजार थाना क्षेत्र रजा कॉलोनी का निवासी लिख है, इसकी सूचना पुलिस के माध्यम से और छत्तीसगढ़ के लोकल न्यूज़ के माध्यम से वसीम के परिवार तक पहुंची तो शव को पहचानने से इंकार किया लेकिन पासपोर्ट और उस पर लगे फोटो देखकर परिवार में मातम छा गया। वसीम अंसारी पिछले दो ढाई सालों से सऊदी अरब में सेफ्टी ऑफिसर के रूप में काम कर रहा था। इसका एक भाई मोहसिन भी सऊदी अरब में ही है, वहीं इसका एक और भाई तहसीन भी कुछ साल पहले ही सऊदी से रांची अपने घर लौट आया था।