
लातेहार : रांची सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लगने की सूचना पर ट्रेन से उतर कर भागने के दौरान मालगाड़ी की चपेट में आने से कई यात्रियों के मरने की खबर है। चार के मरने व कई के घायल होने की खबर है। घटना कुमांडी रेलवे स्टेशन पर घटी है। ट्रेन के एक डिब्बे में धुआं उठने के बाद यात्रियों में अफरा तफरी मच गई, इस बीच ट्रेन कुमंडी (लातेहार) रेलवे स्टेशन पर रुकते ही कुछ यात्री कूद गए। विपरीत दिशा से आ रही मालगाड़ी की चपेट में यात्री आ गए। ट्रेन कुमांडी रेलवे स्टेशन पर खड़ी है। घटना के बाद रेलवे के अधिकारी सक्रिय हो गए। राहत और बचाव दल मौके पर पहुंची। सभी घायलों को तत्काल नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया गया। मृतकों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए रेलवे के अधिकारी लग गए। जानकारी के अनुसार लातेहार जिले के कुमंडीह स्टेशन के पास शुक्रवार की रात भीषण रेल हादसा हुआ. इस दुर्घटना में चार यात्रियों के मरने की खबर है. मिली जानकारी के अनुसार सासाराम-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसे ही कुमंडीह स्टेशन के पास पहुंची थी, इस दौरान किसी ने हल्ला मचा दिया कि ट्रेन के इंजन में आग लग गई है.अफवाह आग की तरह फैली और इसे सुनने के बाद यात्रियों में अफरा तफरी मच गई. यात्री ट्रेन से उतरकर भागने लगे. इसी दौरान अचानक विपरीत दिशा से एक मालगाड़ी आ गई जिसकी चपेट में कई यात्री आ गए. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार चार लोगों की मौत हुई है। मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. वहीं, कई लोग घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद बरवाडीह से रेलवे के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए. दुर्घटना में जख्मी लोगों का इलाज स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है. मौके पर भगदड़ मच गई और लोगों के चीखने चिल्लाने की आवाजे होती रही.
