रांची। आप एटीएम पैसे निकालने जाते हैं,और कभी कभी एटीएम से पैसे नहीं निकलता है, तो आप सोचते हैं कि शायद एटीएम में पैसे नहीं होगा और आप अपना एटीएम कार्ड लेकर चले जाते हैं, लेकिन कुछ समय बाद मोबाइल पर मैसेज आता है कि आपका एटीएम से पैसे निकाले जा चुके हैं। आप परेशान हो जाते हैं। दरअसल आज कल ऐसी घटनाएं हो रही है। लेकिन नई तकनीक से साइबर फ्राड ने एटीएम मशीन में एक पतली सी पत्ती लगा देता है जहां एटीएम कार्ड डालते ही पैसा जो है वह उस पत्ती में आकर फंस जाता है जिसकी जानकारी आपको नहीं होती है आपके जाते ही फ्राड आकर उस पत्ति से पैसे निकाल लेता है। ऐसे फ्राड को लोअर बाजार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद कुमार ने बताया कि एटीएम से पैसे निकालने की शिकायत मिल रही थी इस पर हमलोग लगे थे तभी हमारे खादगढ़ा टीओपी के सहायक पुलिस निरीक्षक मंटू सिंह ने एटीएम से छेड़छाड़ करके पैसे निकालने वाले को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला कांटा टोली क्षेत्र की है। काफी समय से लगातार ऐसा मामला प्रकाश में आ रहा था कि कांटा टोली और आस पास के इलोक में अवस्थित विभिन्न बैंक के ए टी एम मशीन से पैसा निकासी करने जा रहे लोगों को पैसा मशीन से नहीं मिल पा रहा है, जबकि उनके खाते से पैसे कट जा रहे थे और ए टी एम मशीन से तकनीकी रूप से पैसा की निकासी हो जाने के बावजूद भी लोगों को पैसे ए टी एम से प्राप्त नहीं हो पा रहा था। काफी खोजबीन और विभिन्न बैंक के एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर ए टी एम मशीन के पैसे निकासी वाले भाग पर एक काली रंग की एल्युमिनियम शीट के उपर काली टेप मार के बनाई हुई पट्टी को उस भाग पर लगा कर पैसे निकासी वाले भाग को अवरोध कर के पैसे को फंसा लेते है जिसे एटी एम मशीन पैसा निकासी करने के कुछ देर बाद ही तकनीकी रूप से वापस मशीन के अंदर खिच लेता है, लेकिन कुछ ग्राहकों के पैसे, जिनके पैसे मशीन द्वारा निर्गत कर दिए गए लेकिन निकासी में अवरोध के कारण उनको दिखाई नहीं पड़ने वाले पैसे को घटना कारित करने वाले लड़के तुरंत ही वहाँ आकर अवरोध वाली पट्टी हटा कर ले लेते थे। ऐसे में न ही पैसा ग्राहक को मिल पाता था और ना ही मशीन में वापस जा पाता था जिस वजह से एटीएम मशीन से निकासी करने गये ग्राहक ही भुक्तभोगी बन जाते थे और उन्हें ठग लिया जाता था। संध्या गश्ती के कम में 18.05.2024 को रात करीब 08:30 बजे डंगरा टोली पेट्रोल पंप के सामने स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास पहुँचने पर देखा की ए टी एम के बाहर दो व्यक्ति संदिग्ध हालत में खड़े दिखें। पुलिस उसके सामने जाने लगी तो पुलिस को देखते ही भागने लगा। उपलब्ध बल के सहयोग से भाग रहे एक व्यक्ति को खदेड़ कर पकड़ा और उनका नाम पता पुछने पर उन्होंने अपना नाम नितीश कुमार पता एकनार, थाना हिसुआ जिला नवादा (बिहार) बताया।इसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आप कभी भी एटीएम जाए तो पहले कार्ड डालने से पहले अच्छी तरह से चेक कर लें।

बरामदगीः

12 पीस एल्युमिनियम का प्लेट जिस पर काली टेप चिपका हुआ जिसे ए टी एम के स्लॉट पर लगाया जाता है।दो काली टेप का रोल जिसे अल्युमुनियम के सीट पर चिपकाया जाता है।एक कैची पिला रंग का, एक ब्लू रंग का रियलमी स्मार्ट मोबाईल जिसका IMEI No-1- 869450045249890 एवं IMEI No-2- 869450045249892 तथा सिम नम्बर 7856062648 तथा 7859976602 लगा हुआ।,एक छोटा पिट्ठू बैंग, 500 रूपया मूल्य का 3 नोट (500X3= 1500) कुल पन्द्रह सौ रूपया,एक HDFC Bank का डेबिट कार्ड, जिसका कार्ड संख्या 5419190426061100 एवं CVC-Code No-893, कार्ड पर जेबा रूकैया अंकित है। एक Indian Bank का डेबिट कार्ड, जिसका कार्ड संख्या कार्ड पर साएमा बिबी अंकित है। 8173350041620140 एवं CVC-Code No- 524, एक Panjab National Bank का डेबिट कार्ड, जिसका कार्ड संख्या 6070936152940638 एवं CVC- Code No-975, कार्ड पर नाम अंकित नहीं है। एक Bank of Baroda का डेबिट कार्ड, जिसका कार्ड संख्या6069942222947713 एवं CVC- Code No-746, कार्ड पर नाम मो० सादिक अंकित है। एक SBI Bank का डेबिट कार्ड, जिसका कार्ड संख्या 5446700072344217 एवं CVC-Code No-071, कार्ड पर नाम मनोज कुमार साह अंकित है, बरामद हुए।
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी:

सअनि मंटू सिंह खादगढ़ा टी ओ पी, लोअर बाजार,लोअर बाजार थाना के रिजर्व गार्ड सशस्त्र बल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *