90.3 फीसदी छात्रों को मिली सफलता, जमशेदपुर बेहतर और देवघर का खराब रहा प्रदर्शन
ज्योत्सना ज्योति 99.2 प्रतिशत अंकों के साथ स्टेट टॉपर बनी हैं। सना संजोरी 98.8 सेकेंड टॉपर
रांची। शुक्रवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल जैक ने 2024 के 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल 90.3 फीसदी छात्रों को सफलता मिली है। जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने इसकी घोषणा की है। रिजल्ट जैक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप देखा सकते हैं। इस बार छात्राओं ने बाजी मारी है, 91प्रतिशत बेटियां पास हुई हैं, जबकि 89.70प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं।
रिजल्ट जारी करते हुए जैक के अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने संबोधित करते हुए कहा कि इस बार माध्यमिक परीक्षा 6 फरवरी 2024 से 26 फरवरी तक आयोजित की गई थी। जिसमें 4 लाख 18 हजार छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया था। जिसमें 3,38,358 छात्र छात्राएं सफल हुए हैं। कुल 90.3 फीसदी छात्र छात्राएं पास हुए हैं। इस परीक्षा में 2,05,110 छात्र छात्राएं प्रथम श्रेणी से सफल हुए हैं, जो कुल सफल छात्रों का 54.20 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि कम समय में परीक्षा परिणाम प्रकाशित कर उन्हें खुशी हो रही है, नतीजे करीब 30 दिन पहले जारी किए जा रहे हैं। वो वहीं शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह ने कहा कि 2023 और 2024 के मैट्रिक और इंटरमीडिएट के टॉपर्स को एक साथ सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार जमशेदपुर का रिजल्ट सबसे अच्छा 94.03 फीसदी रहा है। 94 फीसदी के साथ हजारीबाग दूसरे, गिरिडीह तीसरे, 93.23 फीसदी के साथ लातेहार चौथे और 92.52 फीसदी के साथ कोडरमा पांचवें स्थान पर है। देवघर को मेहनत करने की जरूरत है।आगे कहा कि बेहतर रिजल्ट वाले स्कूलों को गोल्ड और सिल्वर मेडल से सम्मानित किया जाएगा। विभाग शिक्षकों के मूल्यांकन पर भी काम करेगा जिसमें उनकी जरूरतों पर काम किया जाएगा।
ये हैं हमारे टॉपर:
मैट्रिक रिजल्ट में ज्योत्सना ज्योति 99.2 प्रतिशत अंकों के साथ स्टेट टॉपर बनी हैं। सना संजोरी 98.8
प्रतिशतके साथ सेकेंड टॉपर रहीं. 98.4 प्रतिशतअंकों के साथ करिश्मा कुमारी और सृष्टि सौम्या संयुक्त रूप से थर्ड स्टेट टॉपर रहीं, ये सभी इंदिरा गांधी गर्ल्स हाई स्कूल, हजारीबाग की छात्राएं हैं।
परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की संख्या:
परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की संख्या 4,18,623, परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या 3,78,398
प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या 2,05,110, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या 1,53,733, तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या 19,555
मैट्रिक में सफल विद्यार्थियों का प्रतिशत 90.39प्रतिशत रहा।
जमशेदपुर बेहतर रहा:
अभी तक सबसे अच्छा रिजल्ट – जमशेदपुर का है। सबसे खराब रिजल्ट – देवघर का देखा जा रहा है।
राज्य टॉपर:
स्टेट टॉपर – ज्योत्सना ज्योति – 99.2प्रतिशत
सेकेंड स्टेट टॉपर – सनत संजोरी – 98.8 प्रतिशत
थर्ड स्टेट टॉपर – करिश्मा कुमारी और सृष्टि सौम्या – 98.4 प्रतिशत रहा।