
रांची। रांची शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग डेली मार्केट थाना क्षेत्र के उर्दू लाइब्रेरी के पास गोली लगने से एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे आनन फानन में रिम्स में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक मार्केटिंग करने मेन रोड आया था। इसी दौरान किसी ने गोली मार दी गई । वे अपनी पत्नी के साथ मार्केटिंग करने आया था, एक बड़ा है और ईद बाद साली की शादी थी इसी को लेकर खरीदारी करने आया था। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि युवक नामकुम थाना क्षेत्र के मौलाना आजाद कॉलोनी के गली नंबर बीस के सलाउद्दीन उर्फ छोटू रंगसाज है। गढ़वा जिला के उचरी का रहने वाला है। वहीं ठेकेदारी, स्टैंड सहित कई कार्यों में शामिल था जेल भी जि चुका है। बता दे कि जिस वक्त गोली चली समय करीब 3:30 बज रहा होगा, ठीक इससे आधा घंटा पहले रांची पुलिस ने बड़े पैमाने पर होली पर्व को लेकर फ्लैग मार्च निकाला था जो शहीद अल्बर्ट एक्का का चौक उर्दू लाइब्रेरी होते हुए एकरा मस्जिद हिंदपीढ़ी और आस पास तक किया गया। वहीं समाहरणालय में शांति समिति की बैठक एसएसपी चंदन सिन्हा, ग्रामीण एसपी सुमित और एडीएम राजेश्वर आलोक कर रहे थे। इस घटना के बाद रांची पुलिस प्रशासन की विधि व्यवस्था पर सवाल उठने लगी। घटना का कारण पता नहीं चला है । पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
