रांची/लातेहार: लातेहार जिला में अगला डीडीसी कौन होगा? इसको लेकर जिला के प्रशासनिक हलकों में कई तरह चर्चा जोरों पर है। बीच-बीच में कुछ नेताजी अपने लोगों को बताते हैं कि ज्यादा इंतजार नहीं करना है जल्दी ही अपना आदमी आ रहा है। आने के पहले होने वाले औपचारिकता पूरी करने की भी बात बताई जा रही है।ज्ञात हो कि सुरेन्द्र वर्मा के सेवानिवृत्त हुए लगभग एक साल बीत गए लेकिन इस बीच सरकार को लातेहार जिले के लिए एक उप विकास आयुक्त नहीं मिल सका है।एसई आलोक शिकारी कच्छप को प्रभार दिया गया था लेकिन पिछले दिनों उपायुक्त हिमांशु मोहन उनसे प्रभार छीन लिया और अब डीडीसी का भी वे स्वयं देख रहे हैं। डीडीसी के नहीं रहने से पूरे जिले में विकास संबंधित कार्य ठप हो जाने की शिकायत पर उपायुक्त ने यह जिम्मेदारी ली है। जिला के पंचायत प्रतिनिधि हो या संवेदक हर कोई सरकार की इस अनदेखी से परेशान हैं। मनरेगा कर्मी भी अपनी पीड़ा बताते हुए इसे बड़ा समस्या बता रहे हैं लेकिन इन सब के बावजूद हर तरफ सिर्फ नए डीडीसी को लेकर चर्चा है।
चतरा के एक पदाधिकारी के नाम की है सबसे ज्यादा चर्चा
रांची/लातेहार: चतरा जिला में पदस्थापित एक पदाधिकारी लातेहार के अगले उप विकास आयुक्त होंगे इसको लेकर चर्चा का बाजार गर्म है। बताया जा रहा है कि उस पदाधिकारी ने एक विधायक जी के माध्यम से इसके लिए भारी-भरकम औपचारिकता को रांची में पूरा भी कर दिया है।यह जानकारी उसी पदाधिकारी के हवाले से कुछ लोग कार्यालय परिसर में खूब चर्चा कर रहे हैं। उक्त अधिकारी का शानो-शौकत और प्रभाव के किस्से लातेहार जिले में चर्चा का केंद्र बना हुआ है।