पूरे राज्या में दुर्गा पूजा धूम है। ऐसे में आपके मन में सवाल उठ रहे होंगे कि कहीं पंडाल घूमने के दौरान बारिश तो नहीं होगी, तो बता दें कि मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान है कि रांची समेत कई जिलों में 24 और 25 अक्टूबर को बारिश होगी। इसके बाद राज्य के मौसम का मिजाज बदल सकता है। राज्य के पूर्वी भाग में देवघर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, जामताड़ा, धनबाद, बोकारो और गिरिडीह शामिल हैं। वहीं, मध्य भाग में रांची, रामगढ़, लोहरदगा, हजारीबाग, खूंटी जिला और लातेहार व चतरा के कुछ भाग आते हैं। इस तरह से मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इन जिलों और आसापाल के इलाकों में 24 और 25 को हल्की बारिश की संभावना है। हालांकि इस पूर्वानुमान से यह स्पष्ट हो गया है कि दुर्गा पूजा के दौरान बारिश विलेन नहीं बनेगी। पूजा पंडाल घूमने में लोगों को परेशानी नहीं होगी।