November 23, 2024

रांची 
ड्रीम 11 ऐप ने पुणे के एक शख्स की किस्मत बदल दी। पुलिस विभाग में कार्यरत सब इंस्पेक्टर सोमनाथ झेंडे ने ड्रीम 11 ऐप पर पूरे एक करोड़ पचास लाख रुपये जीत लिए। दरअसल सोमनाथ ड्रीम 11 पर पिछले कुछ महीनों से किस्मत आज़मा रहा था। उसने 10 अक्टूबर को इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश मुकाबले में ड्रीम 11 ऐप में टीम बनाई थी। जिसके बाद उनकी बनाई हुई टीम पहले स्थान पर रही। ड्रीम 11 के नियमानुसार जिस खिलाड़ी के सबसे अधिक पॉइंट होते हैं, उन्हें प्रथम पुरस्कार राशि दी जाती है। यह मामला पुणे के पिंपरी चिंचवड़ का है

विभाग ने सोमनाथ को भेजे नोटिस 

इधर सब इंस्पेक्टर सोमनाथ झेंडे ने ड्रीम 11 पर डेढ़ करोड़ जीते। उधर उन्हें विभाग से नोटिस आ गया। दरअसल नोटिस की वजह पुलिस की ड्यूटी में रहते हुए किसी भी प्रकार का लॉटरी खेलना नियमों का उल्लंघन है या नहीं। इसके लिये उच्च अधिकारियों ने जांच करने और रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं। वहीं एक सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि जांच में ये पता लगाया जाएगा कि सर्विस में लॉटरी खेलना नियमों के खिलाफ तो नहीं। अगर सब इंस्पेक्टर सोमनाथ झेंडे ने ड्यूटी के दौरान नियमों का उलंघन किये होंगे तो उनपर विभाग कार्यवाई करेगा। हालांकि सोमनाथ ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ड्रीम 11 जैसे ऐप्लिकेशन पर लॉटरी खेलना जोखिम भरा है। इससे सोच समझ कर ही खेलें अन्यथा आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

सार- दी फॉलोअप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *