गोड्डा
साइबर अपराधियों ने इस बार गोड्डा उपायुक्त को अपना निशाना बनाया है। खबर है कि गोड़्डा उपायुक्त जीशान कमर के नाम से फर्जी व्हाट्सएप आईडी बना कर लोगों से पैसे की मांग की जा रही है। इसमें उपायुक्त जीशान कमर के नंबर के साथ उनका प्रोफाइल फोटो भी इस्तेमाल किया गया है। जिससे लोग आसानी से झांसे में आ सकें। फर्जी व्हाट्सएप आईडी का नंबर 8087373776 है। इस संबंध में DPRO गोड्डा ने विज्ञप्ति जारी कर लोगों से सावधान रहने की अपील की है। लोगों से आग्रह किया गया है कि इस नंबर से यदि कोई कॉल या मैसेज आता है तो उसके झांसे में नहीं आयें। कॉल या मैसेज करने वाले व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश करें या पुलिस को इस बाबत खबर करें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
सार- दी फॉलोअप