पठानकोट में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ मारा गया। पाकिस्तान के सियालकोट में अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी। भारत में मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की सूची में शाहिद लतीफ का नाम भी शामिल था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने शाहिद के खिलाफ यूएपीए के तहत केस दर्ज किया था। 2016 में पठानकोट एयरबेस पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने हमला किया था। इसकी साजिश आतंकी शाहिद लतीफ ने ही रची थी। हमले में 7 भारतीय जवान शहीद हो गए थे।
सियालकोट में अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली
बताया जाता है कि बुधवार को सियालकोट के बाहरी इलाक में स्थित एक मस्जिद के पास आतंकी शाहिद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि आतंकी बाइक पर सवार होकर आए थे। फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है और छानबीन में जुट गई है।
2016 में पठानकोट एयरबेस पर हुआ था हमला
बता दें कि 2016 में पठानकोट एयरबेस पर हमले के बाद भारतीय सेना और पंजाब पुलिस ने संयुक्त रूप से 723 घंटे तक ऑपरेशन चलाया था। भारतीय जवानों ने हमले में शामिल 4 आतंकियों को मार गिराया था। बाद में पाकिस्तान ने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया। एनआईए की जांच में पता चला कि शाहिद ने ही आतंकियों को हथियार, उपकरण सहित अन्य मदद उपलब्ध कराए थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
सार- दी फॉलोअप