आगामी लोकसभा चुनाव के बहुत पहले ही देश के सामने संकट की स्थिति है और इसमें भारतीय जनता पार्टी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अदूरदर्शिता पूर्ण रवैये का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और महंगाई जैसी समस्या ने आम लोगों को परेशान कर रखा है और ऐसी स्थिति में कांग्रेस के सभी नेताओं कार्यकर्ताओं की यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है कि वे सभी कांग्रेस को एक सक्षम विकल्प के रूप में आम मतदाताओं के समक्ष प्रस्तुत करें. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने सिमडेगा के जिला परिषद भवन में खूंटी लोकसभा क्षेत्र आयोजित बैठक में कहा है. कहा कि जमीनी स्तर पर कांग्रेस की संगठनात्मक स्थिति को मजबूत करने के लिये बूथ स्तर पर कांग्रेस की मजबूती के लिए बहुत आवश्यक है कि कांग्रेस के जिम्मेदार कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी की पहचान कर उन्हें बूथ स्तर पर एवं अन्य जिम्मेदारी को सौपा जाये एवं सामने आ रही चुनौतियों को प्रदेश नेतृत्व के साथ ही शीर्ष नेताओं के सामने रखा जाये.

वहीं खूंटी लोकसभा क्षेत्र के संयोजक कालीचरण मुंडा ने कहा कि दिशा निर्देशों के पालन के दौरान यदि कहीं भी कोई दुविधा या असुविधा उत्पन्न होती है तो उसकी जानकारी अविलंब दी जानी चाहिये. इस बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार बालमुचु, सिमडेगा के विधायक भूषण बारा, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगारी के साथ ही सिमडेगा एवं कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले सभी 10 प्रखंडों के कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

सार- दी फॉलोअप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *