रांची 

राज्य सरकार ने कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करने का निर्णय लिया है। कल दिनांक 11 अक्टूबर को सेंट मैरी कैथेड्रल, पुरुलिया रोड, रांची में अपराह्न एक बजे उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। इस बाबत मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने सूचना जारी की है। आपको बता दें कि कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का निधन 4 अक्टूबर 2023 को हो गया था।

सोमवार को मांडर से रांची लाया गया कार्डिनल का पार्थिव शरीर 

गौरतलब है कि कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के पार्थिव शरीर को आज मांडर से रांची लाया गया। मांडर के फादर कांस्टेंट लीवंस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर से रांची के पुरुलिया रोड स्थित संत मरिया महागिरजाघर लाया गया। उनके अंतिम यात्रा में कई आर्चबिशप और बिशप शामिल हुए। साथ ही करीब 20 हजार लोग भी इस दौरान मौजूद रहे। बता दें कि सुबह 10 बजे से यात्रा शुरू हुई 33 किमी की दूरी में मसीही समुदाय द्वारा मानव शृंखला बनाई गयी। वहीं प्रशासन ने इस यात्रा को लेकर अपनी तैयारी भी की थी। कुल 10 स्थानों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई। 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

सार- दी फॉलोअप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *