झारखंड में अगले चार दिनों तक बारिश नहीं होने की संभावना है। क्योंकि मानसून कमजोर हो गया है। लेकिन मानसून वापसी की प्रक्रिया अगले 24 घंटों में शुरू होने के आसार है। मानसून लौटने की प्रक्रिया राजस्थान से शुरू होगी तथा देश के उत्तरी भागों समेत अगले 15 दिनों में झारखंड से वापसी होगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि झारखंड में मानसून वापसी की प्रक्रिया अक्टूबर के पहले सप्ताह के बाद शुरू हो सकती है। लेकिन मानसून सीजन की अवधि एक जून से लेकर 30 सितंबर तक होगी। बता दें कि राज्य में अभी भी 28 फीसदी कम बारिश दर्ज हुई है। बता दें कि में 30 सितंबर तक कहीं-कहीं बादल छाए रह सकते हैं। इस दौरान कुछ इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। इधर, पिछले 24 घंटे में राज्य में कई स्थानों पर बारिश हुई। इसमें गोड्डा में सबसे अधिक 57.2 मिमी हुई। मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ झारखंड से लेकर मध्य प्रदेश के दक्षिणी भाग से लेकर महाराष्ट्र तक गुजर रहा है। इससे राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

अब तक 704.3 मिलीमीटर बारिश हुई
मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि अब आगे 29 सितंबर तक मानसून के फिर से सक्रिय होने की उम्मीद नहीं है। इस दौरान कहीं-कहीं छिटपुट बारिश हो सकती है। तापमान गिरा हुआ ही रहेगा। झारखंड में 1 जून से लेकर 23 सितंबर तक 704.3 मिलीमीटर बारिश हुई। हालांकि मानसून की इस अवधि में औसत रूप से 977.3 मिलीटर बारिश का रिकॉर्ड है। इस तरह से राज्य में अब तक सामान्य से 28 प्रतिशत कम बारिश हुई है। राज्य के 24 में से 7 जिलों में सामान्य बारिश हुई, जबकि 16 जिलों में सामान्य से कम और चतरा जिले में सामान्य से काफी कम बारिश हुई। चतरा में सामान्य से 55 प्रतिशत कम बारिश हुई।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

सार- दी फॉलोअप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *