जयपुर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को राजधानी जयपुर की धरती से महिला आरक्षण से लेकर अडाणी तक के मुद्दे पर केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किए। राहुल गांधी ने कहा कि पूरे विपक्ष ने महिला आरक्षण का समर्थन किया। हम चाहते हैं कि महिला आरक्षण आज से ही लागू हो लेकिन भाजपा इसे दस साल बाद लागू करना चाहती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ओबीसी वर्ग को भागीदारी देना चाहते हैं लेकिन जातिगत जनगणना से क्यों डर रहे हैं? वे अडाणी से भी डरते हैं। बीजेपी वाले वोट मांगने आएं तो उनसे पूछना कि जातिगत जनगणना क्यों नहीं करवा रहे हो? सम्मेलन को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने सम्मेलन में कांग्रेस की तरफ से वादा किया कि यदि केंद्र में कांग्रेस की सरकार आती है तो महिला आरक्षण का लाभ तत्काल दिया जाएगा।