बोकारो जिले के सदर अस्पताल में प्रसव कराने आई महिला की शुक्रवार को मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने महिला की मौत का जिम्मेदार डॉक्टरों और गलत मेडिसिन को बताया है। मौके पर सिटी थाना पुलिस पहुंची और सबको शांत कराया। जानकारी के मुताबित राबड़ी देवी नामक महिला को गुरुवार को प्रसव कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंची थी। गुरुवार को चिकित्सकों ने ऑपरेशन के जरिए उसका प्रसव कराया। तब तक वह बिल्कुल ठीक थी। परिजनों ने बताया कि महिला को शुक्रवार को आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उसके बाद से उसकी स्थिति खराब होने लगी। नर्स से परिजनों ने कहा कि डॉक्टर को बुला दीजिए लेकिन डॉक्टर नहीं पहुंचे। इस दौरान महिला की मौत हो गई।
गलत दवा से हो गई मौत
महिला के पति का आरोप है कि महिला के प्रसव के बाद से कोई भी चिकित्सक उसे देखने नहीं आए और गलत मेडिसिन के कारण उसकी मौत हो गई। सब इंस्पेक्टर रंजीत उरांव ने बताया कि अस्पताल में हंगामा होने की जानकारी मिलने के बाद हॉस्पीटल पहुंचे। बताया कि यहां पर प्रसव के बाद महिला की मौत का मामला प्रकाश में आया। इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला की मौत के बाद से परिजन अस्पताल परिसर में हंगाम कर रहे थे। जिसके बाद उन्हें समझाकर शांत कराया गया. इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले में जांच चल रही है। दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
सार- दी फॉलोअप