November 24, 2024

कई बार ऐसे मामले सामने आते रहते हैं जब लोग सरकारी फायदा लेने के लिए जिंदा लोगों को भी मृत बता देते हैं। ताजा मामला आया है सिमडेगा जिले के ठेठईटांगर से। जहां 12 ऐसी महिलाओं के बारे में पता चला है कि उन्होंने विधवा पेंशन लेने के लिए अपने पति को मरा हुआ बता दिया। इस बाबत दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर एक खबर छपी है। जिसमें बताया गया है कि महिलाएं काफी समय से योजना का लाभ भी ले रही थी। इन महिलाओं की पहचान होने पर बीडीओ पंकज कुमार ने थाना में आवेदन दिया है। इनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया है। बता दें कि पंचायत में 9 सितंबर को आयोजित जांच शिविर में यह मामला उजागर हुआ। 

इन महिलाओं के नाम आए सामने 
बीडीओ पंकज कुमार ने कहा, सर्वजन पेंशन अंतर्गत मुख्यमंत्री राज्य महिला निराश्रित, विधवा महिला सम्मान योजना के तहत एकल अथवा विधवा महिला को इसका लाभ दिया जाता है। जिसका लाभ वह महिलाएं भी ले रही थी जिनके पति जिंदा है। इन महिलाओं ने अवैध तरीके से सरकार से 1,04000 रुपये की निकासी की है। आरोपी महिलाएं पिछले साल जून माह से योजना का लाभ ले रही हैं। इनमें गुड़िया देवी को 13000, रीता देवी 10000, सावित्री देवी को 9000, शानियारो देवी को 8000, कष्टी देवी को 8000, फूलवती देवी 8000, गुड्डी देवी को 8000, शहरी देवी को 8000, मैनी देवी को 8000, तारा देवी को 8000, ललिता देवी को 8000, पुनिया देवी को 8000 रुपए अबतक मिले हैं।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

सार- दी फॉलोअप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *