रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद रहमतुल्ला अंसारी नामक कैदी की मौत के दूसरे दिन इस पर विवाद पैदा हो गया है। अंसारी की मौत के बारे में जेल प्रशासन का कहना है कि उसने खुद धारदार टीन के पत्तर से गला काटकर खुदकुशी कर ली है। दूसरी ओर रहमतुल्ला के परिजन और अन्य लोग रहमतुल्ला की जेल में हत्या कर दिए जाने का आरोप लगा रहे हैं। इसे लेकर लोग सड़क पर उतर आये हैं। बता दें कि रहमतुल्ला रांची के कांके थाना क्षेत्र के हुसिर गांव का निवासी था। उसे मंगलवार की शाम को रिम्स में गंभीर रूप से जख्मी हालत में दाखिल कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत बुधवार को हो गयी थी। परिजनों ने इस मामले की जांच की मांग की है।
12 घंटे के बाद दी गयी मौत की खबर
इस खबर के फैलने के बाद लोगों का गुस्सा बढ़ता गया। गुरुवार को अंसारी के परिजनों और स्थानीय लोगों ने जेल में साजिश कर उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए कांके चौक पर सड़क जाम किया। इसके पहले बुधवार को भी अंसारी की मौत की सूचना मिलने के बाद उसके परिजनों ने रिम्स में ही हंगामा किया था। इस बाबत जेल प्रशासन का कहना है कि मंगलवार की दोपहर रहमतुल्ला ने टीन के पत्तर से अपना गला काट लिया। इसी वजह से उसकी मौत हुई। इधर परिजनों का कहना है कि घटना की जानकारी उनको 12 घंटे बाद दी गयी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
सार- दी फॉलोअप