November 22, 2024

डाल्टनगंज के जीएलए कॉलेज में गुरुवार को छात्रों को जूलॉजी की प्रैक्टिकल परीक्षा मोबाइल की रोशनी में देनी पड़ी। इसका विरोध हो रहा है। मिली खबर के मुताबिक परीक्षा हॉल में बिजली का कोई इंतेजाम नहीं था। और परीक्षा के दौरान मौसम बदलने लगा। घने बादल की वजह से कॉलेज कैंपस में अंधेरा छा गया। इससे छात्रों को परीक्षा लिखने में मुश्किल होने लगी। कोई और विकल्प न देख छात्रों ने मोबाइल की रोशनी में परीक्षा लिखी। छात्र संगठनों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने कॉलेज के प्रिंसिपल से बात की। इसके बाद कॉलेज में बिजली की व्यवस्था हुई। हालांकि कॉलेज के प्रिंसिपल ने बिगड़ते माहौल को यह कहकर संभालने का प्रयास किया कि उन्हें बिजली नहीं होने की जानकारी नहीं थी। दूसरी ओर YJK स्टूडेंट्स फेडरेशन के पदाधिकारियों ने महाविद्यालय प्रशासन से कॉलेज की मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने की मांग की। जिससे विद्यार्थियों को कोई परेशानी ना हो। कहा कि त्वरित कार्रवाई नहीं होने पर छात्र संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। परीक्षा हॉल में मौजूद शिक्षक से बात करने पर कोई उचित जवाब नहीं मिला। उन्होंने कहा कि छात्रों के साथ हम भी बिजली की समस्या से दो चार हो रहे हैं। 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

सार- दी फॉलोअप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *