लातेहार जिले के हेरहंज क्षेत्र के ग्राम प्रधान नासिर अंसारी पर एक आदिवासी युवक को जूते की माला पहनाकर गांव में घुमाने का फरमान जारी करने का आरोप लगा है। आदिवासी युवक का नाम भिखारी गंझू है। वहीं नासिर अंसारी जिले के केडू गांव के ग्राम प्रधान हैं। मिली खबरों के मुताबिक युवक का अपराध इतना भर था कि उसने अपने आंगन में लगे हैंडपंप में कुछ लोगों को मांस धोने से रोका था। घटना पांच माह पहले की है। पांच माह पहले युवक को इसी बात का बहाना कर समाज से बहिष्कृत कर दिया गया था। बताया जाता है कि पीड़ित और उसके परिवार को समाज में वापस लाने के लिए उसे जूते की माला पहना कर गांव में घुमाया गया। इस बाबत पीड़ित पत्नी ने हेरहंज पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज करायी है।
ग्राम प्रधान ने कहा, ऐसी कोई बैठक नहीं हुई
दूसरी ओर ग्राम प्रधान नासिर अंसारी का कहना है कि इस तरह की कोई घटना उनकी जानकारी में नहीं आयी है। उन्होंने ऐसी किसी बैठक में हिस्सा नहीं लिया। कहा कि उनपर लगाये गये आरोप निराधार हैं। वहीं हेरहंज के थाना प्रभारी शुभम कुमार के अनुसार पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। मामला सत्य साबित हुआ तो त्वरित कार्रवाई कर दोषियों को सख्त सजा दी जायेगी। मामले में पीड़ित परिवार का कहना है कि गत रविवार को केड़ गांव के ही विद्यालय परिसर में 30-35 की संख्या में ग्रामीण जुटे। वहां पीडित युवक भिखारी गंझू को बुलाया गया। और पांच माह पूर्व कथित अपराध के लिए दंड के रूप में उसे जूते- चप्पल की माला गांव में घुमाया गया। इस बाबत झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ट्विट किया है। और सीएम हेमंत सोरेन और झारखंड पुलिस का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया है। मरांडी ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
सार- दी फॉलोअप