November 22, 2024

पलामू। जिले की तरहसी थाना पुलिस ने नक्सलियों की वर्दी सिलने वाले दर्जी समेत पांच फरार वारंटियों को गरदू एवं उदयपुरा टू से शुक्रवार की रात गिरफ्तार किया है। सभी को शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार एक आरोपित के खिलाफ रंगदारी मांगने जबकि तीन भाइयों के खिलाफ वन अधिनियम के खिलाफ लकड़ी काटने के आरोप में प्राथमिक की दर्ज की गई थी।

तरहसी के थाना प्रभारी जयप्रकाश पासवान ने बताया कि गरदू गांव से फरार वारंटी चंदन साव को गिरफ्तार किया गया। इसके खिलाफ कांड संख्या 1750/2016 दर्ज है। इसी तरह नक्सलियों से सांठ-गांठ रखने के एवं उनकी वर्दी सिलने के आरोप में इसाक मियां को गिरफ्तार किया गया है। इसाक मियां के खिलाफ कांड संख्या 592/22 के तहत विस्फोटक अधिनियम 174 ए भादवी 3/4 17 सीएल एक्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

इसी तरह उदयपुरा टू इलाके से तीन भाइयों परमदेव शर्मा, श्याम देव शर्मा एवं अमरेश शर्मा को कांड संख्या 1254/16 के तहत गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ फॉरेस्ट एक्ट के विपरीत जाकर जंगल से लकड़ी काटने का आरोप है। थाना प्रभारी ने बताया कि चंदन साव पर रंगदारी मांगने का आरोप है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *