November 28, 2024

रांची। झारखंड सरकार ने सोमवार को देर शाम 14 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया। कार्मिक, प्रशासनिक एवं राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। वैसे पदाधिकारी जिन्हें कोई पदभार नहीं मिला है वो कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग में योगदान करेंगे।

कहां थे, कहां गये

अमीत कुमार, खान निदेशक : नगर आयुक्त, रांची (उपाध्यक्ष, रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार का अतिरिक्त प्रभार पर रहेंगे)

भोर सिंह यादव: पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत : वाणिज्य कर आयुक्त, रांची

अरवा राजकमल: पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत: खान निदेशक (निदेशक, उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार)

संजय सिन्हा: डीडीसी, गोड्डा : निदेशक, कृषि

शशि प्रकाश झा: अपर सचिव, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग : निदेशक, समाज कल्याण विभाग

भुवनेश प्रताप सिंह: निदेशक, समाज कल्याण : सीईओ, जैप आईटी

घोलप रमेश गोरख: संयुक्त सचिव, ग्रामीण कार्य विभाग संयुक्त सचिव, वित्त विभाग

अजय नाथ झा: अपर सचिव, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग : आदिवासी कल्याण आयुक्त

सूरज कुमार: सीईओ, जेएसएलपीएस : निबंधक, सहयोग समितियां, झारखंड

सुशांत गौरव: पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत : निदेशक, खेलकूद

फैज अहमद मुमताज: पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत : कॉरपोरेशन का अतिरिक्त प्रभार

उत्पाद आयुक्त, झारखंड (प्रबंध निदेशक, झारखंड विभरेज

माधवी मिश्रा: पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत : प्रबंध निदेशक झारखंड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम

आदित्य रंजन: पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत : निदेशक पशुपालन

संदीप सिंह: पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत : सीईओ, जेएसएलपीएस ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *