November 24, 2024

हजारीबाग ओएसिस स्कूल में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का कार्यक्रम लाइव शनिवार को देखा गया. इस कार्यक्रम को स्कूल के प्राचार्य डॉ एहसान उल हक के नेत्तव में सैकड़ों विद्यार्थियों, शिक्षक- शिक्षिकाओं ने देखा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बातों सुना. अखिल भारतीय शिक्षा समागम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति की प्राथमिकता है भारत के हर युवा को समान शिक्षा मिले. शिक्षा के समान अवसर मिले. समान शिक्षा का मतलब है शिक्षा के साथ-साथ संसाधनों तक पहुंच. हर बच्चे की समझ और चॉइस के हिसाब से उसे विकल्प का मिलना. स्थान वर्ग क्षेत्र के कारण बच्चे शिक्षा से वंचित ना रहे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी की एक बड़ी बात यह है कि शिक्षा केवल किताबों तक सीमित ना रहे बल्कि प्रैक्टिकल रनिंग इसका हिस्सा बने.आज दुनिया जानती है कि जब सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी की बात आयेगी तो भविष्य भारत का है.जब स्पेसटेक की बात होगी तो भारत की क्षमता का मुकाबला आसान नहीं है. जब डिफेंस टेक्नोलॉजी की बात होगी तो भारत का लो कॉस्ट आफ बेस्ट क्वालिटी का मॉडल ही हिट होगा. डॉ एहसान उल हक ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का भारत को विश्व गुरू बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है. इसे भारत के विद्यार्थियों विशेष कर युवाओं में आत्मविश्वास में अभूतपूर्व वृद्धि होगी. छात्राें के इन्नाेवेशनआइडिया को मजबूत प्लेटफार्म उपलब्ध होगा. मोदी जी की इस पहल से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्पेस साइंस के क्षेत्र में भारत विश्व के अग्रणी देशों के प्रतिस्पर्धा में आग बढ़ जायेगा. स्कूल के चैयरमैन शब्बीर अहमद, कोषाध्यक्ष तनवीर अहमद के अलावा सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *