मुरी: सिल्ली प्रखण्ड के मुरी स्थित सिंगपुर नर्सिंग होम मे गुरुवार को मरीज के परिजनों ने नर्सिंग होम के संचालक डॉ रमणेश प्रसाद के चेंबर में घुसकर हंगामा करने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मरीज के पत्नी एवं परिजनों से पुछने पर बताया की जयलाल महतो उम्र 38 वर्ष अपना पथरी का इलाज करवाने सिंगपुर नर्सिंग होम सही सलामत आया हुआ था। लेकिन पथरी का ऑपरेशन के समय डॉ द्वारा लापरवाही करने के दौरान मरीज की स्थिति गंभीर हो गई। मरीज का कमर से निचे का हिस्सा कुछ काम नहीं कर रहा है एवं डॉ द्वारा किसी तरह का भी मरीज का जांच किए बिना ही ऑपरेशन टेबल पर ले जाकर बिना कागजी कार्रवाई करते हुए लापरवाही के साथ ऑपरेशन किया गया है। जिससे मरीज की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने मरीज को रिम्स रेफर करने की बात कही जिससे मरीज के परिजन भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया!हंगामे की सुचना मुरी ओपी को देने पर मुरी ओपी पुलिस सिंगपुर नर्सिंग होम पहुंचकर मामले को शांत करवाया एवं परिजनों को समझा बुझा कर मरीज को रांची के मेडीका प्राइवेट अस्पताल मे इलाज के लिए रेफर करवाया एवं मरीज के इलाज मे जितने भी राशि खर्च होगें उसका भुगतान सिंगपुर नर्सिंग होम के संचालक डॉ रमणेश प्रसाद करेगें। वहीं सिंगपुर नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर रमणेश प्रसाद से पुछने पर उन्होंने बताया की हमलोग मरीजों का सारी प्रक्रिया पुरी करने के बाद ही इलाज करते है।