बोकारो। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद धनबाद लोकसभा क्षेत्र पशुपति नाथ सिंह की अध्यक्षता में जायका हैपनिंग कॉम्प-2 बोकारो स्टील सिटी के सभागार में प्रारंम्भ बोकारो जिला विकास, समन्वय एवं निगरानी समिति ‘दिशा’ की बैठक आज जनप्रतिनिधियों के गुस्सा गुस्सी के बीच संपन्न हुई। इस बैठक में विकास की चर्चा करने के साथ-साथ जनप्रतिनिधि एक दूसरे का टिकट कटने और टिकट दिलाने की चर्चा में फंस गए और पूरा मामला अपने मकसद से भटक गया। ज्यादा गर्मागरमी धनबाद के सांसद पीएन सिंह और बेरमो के विधायक कुमार जय मंगल सिंह अनुप के बीच हुई।अनूप सिंह अपने क्षेत्र की समस्या उठा रहे थे तभी मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे धनबाद के सांसद पीएन सिंह ने समस्या को शॉर्टकट तरीके से पेश करने की बात कही। मामला यही गरमाया और फिर दोनों एक दूसरे की उम्र का ख्याल किए बिना उनका राजनीतिक भविष्य तय करने लगे। विधायक कुमार जय मंगल सिंह ने सांसद के मानसिक स्थिति का सवाल भी उठाया। बेरमो के कांग्रेस विधायक जय मंगल सिंह ने खुलेआम कहां की इस बार धनबाद के सांसद पीएन सिंह का भाजपा टिकट काट रही है जिससे वे बौखला गए हैं और मानसिक रूप से दिवालिया हो गए हैं।हालांकि सांसद ने ऐसे वैसे आरोपों पर कोई ध्यान नहीं दिया ,लेकिन यह कहा कि उन्होंने जितनी बार जीत दर्ज की है वह एक रिकॉर्ड है और कौन उनका टिकट काट रहा है यह कैसे पता है निश्चित तौर से ऐसा करने वाला बचकाना हरकत कर रहा है। यह बैठक अपने विकास कार्यों पर समीक्षा और चर्चा की जगह जनप्रतिनिधियों की तू तू मैं मैं और एक दूसरे को दिमागी तौर से दिवालिया बताए जाने को लेकर ज्यादा चर्चा में है। इस बैठक में मंत्री, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग श्रीमती बेबी देवी, बोकारो विधायक विरंची नारायण, विधायक गोमिया डॉ लंबोदर महतो, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा, ज़िला परिषद अध्यक्षा श्रीमती सुनीता देवी, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्ति श्री., अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट अनंत कुमार, बेरमो विधायक प्रतिनिधि मिथिलेश तिवारी, सभी प्रमुख बोकारो जिला एवं सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।