November 24, 2024

Adipurush Controversy: सुपरस्टार प्रभास (Prabhas), कृति सेनॉन (Kriti Sanon) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) को लेकर लगातार विवाद चल रहा है। फिल्म के डायलॉगस से लेकर वीएफएक्स और कास्ट के लुक भी लोग धज्जियां उड़ा रहे हैं। फिल्म में माता सीता के जन्मस्थान को लेकर भी गलत जानकारी दी गई थी, जिसको लेकर नेपाल में काफी विवाद हुआ था। यहां तक कि काठमांडू में सभी हिंदी फिल्मों की स्क्रीनिंग पर बैन लगा दिया है। हालांकि इस विवाद के चलते अब ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स ने एक लेटर लिखकर नेपाल से माफी मांगी है। टी- सीरीज की तरफ से काठमांडू सिटी के मेयर बालेन शाह और नेपाल के फिल्म डेवलपमेंट बोर्ड को माफी लेटर लिखा गया है। इस लेटर में आदिपुरुष के मेकर्स ने लिखा है कि अगर हमने नेपाल के लोगों की धार्मिक भावनाओं को किसी भी तरह से ठेस पहुंचाई है तो हम इसके लिए माफी चाहते हैं। ऐसा जानबूझकर नहीं किया गया था। इसके साथ ही लेटर में कहा गया है कि हम आपसे इस फिल्म को एक आर्ट की तरह देखने की अपील करते हैं। 

यह था विवाद

दरअसल ‘आदिपुरुष’ में मां सीता को भारत की बेटी बताया गया था, लेकिन रामायण के मुताबिक मां सीता का जन्म नेपाल के जनकपुर में हुआ था। माता सीता के जन्मस्थान को लेकर काठमांडू मेट्रोपॉलिटन सिटी के मेयर बालेन शाह ने एक ट्वीट कर ‘आदिपुरुष’ (Adipurush Film) के मेकर्स को नेपाल में कोई भी हिंदी फिल्म रिलीज ना करने की धमकी दी थी। बालेन शाह ने कहा था कि अगर फिल्म से मां सीता के जन्मस्थान के बारे में दी गई गलत जानकारी को नहीं हटाया गया तो वह नेपाल की राजधानी में किसी भी भारतीय फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं होने देंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *