टीपीसी के नाम पर 5 लाख की लेवी मांगने वाला तीन अपराधी गिरफ्तार,जेल
लोहरदगा मामला सदर थाना क्षेत्र की है जहाँ लोहरदगा पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि विगत 8 मई को उग्रवादियों के नाम पर लेवी मांगने और घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहसत फैलाने वाला अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला सदर थाना क्षेत्र के निंगनी गंगूपारा स्थित गुलाब ईट भट्ठा की है,जहाँ भट्टा मालिक उपेंद्र कुमार साहू से 8 मई को टीपीसी के नाम पर 5 लाख रु की रंगदारी मांगी गई थी,और नही देने पर जान से मारने की धमकी भी गई थी,जिस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार ने नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी दल का गठन कर छापेमारी की गई,जिसमे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताते चलें की निंगनी गंगूपारा निवासी उपेंद्र कुमार साहू से लेवी तथा घर पर फायरिंग कर अजय जी के नाम से 8 मई को धमकी भरा पोस्टर चिपकाया गया था,जिसके बाद से पुलिस ने मामला लोहरदगा थाना कांड सं•116/2023 दिनांक 08.05.2023 धारा 387 भा•दि•वि•-27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी.एल.ए.एक्ट थाने में दर्ज किये थे,जिसके आधार पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। वही गुप्त सूचना के आधार पर तकनीकी शाखा जिसमें सिसई थाना अंतर्गत ग्राम पोड़हा से मुख्य आरोपी रवि साहू उर्फ़ अजय जी को गिरफ्तार किया गया। जिसके निसानदेही पर लोहरदगा थाना अंतर्गत ग्राम निंगनी शांति नगर से शिवराज साहू उर्फ बबलू साहू को गिरफ्तार किया गया,वही पूछताछ के दौरान निंगनी कुम्बा टोली से नवल साहू को भी गिरफ्तार किया गया,जिसके बाद पुलिस ने काफी छानबीन और पूछताछ के बाद गिरफ्तार अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि पिछले 8 मई की घटना में वह शामिल थे इस घटना में प्रयोग में लाये जाने वाले देसी कट्टा को रवि साहू उर्फ अजय जी ने अपने घर सिसई गुमला में गुप्त रूप से छिपा कर रखा था। तत्पश्चात पुनः छापेमारी दल इस घटना में शामिल रवि साहू उर्फ अजय जी को साथ में लेते हुए ग्राम पोढहा सिसई पहुंचे तथा इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद किया गया। गिरफ्तार किये गए अभुयुक्तो में रवि साहू उर्फ अजय जी 26 वर्ष पिता गौरी साहू पोढहा सिसई गुमला निवासी,शिवराज साहू उर्फ बबलू साहू 27 वर्ष पिता रामकुमार साहू निंगनी शांति नगर लोहरदगा निवासी एवं नवल साहू 30 वर्ष पिता रामदयाल साहू निगनी कुम्बा टोली लोहरदगा निवासी को एक देसी कट्टा,तीन एंड्रॉइड मोबाइल,एक बटन फोन,एक स्कूटी जे एच् 01BJ 6421 बरामदगी सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस छापेमारी दल में लोहरदगा एसडीपीओ दीपक कुमार पांडे, अनिल उरांव थाना प्रभारी लोहरदगा,संतोष कुमार यादव लोहरदगा,पंकज कुमार शर्मा बगड़ू थाना,गौतम कुमार भंडरा,अभिनव कुमार सेन्हा,बोलिक तिग्गा लोहरदगा,नीरज कुमार मिश्रा लोहरदगा,ललित उरांव लोहरदगा,जनेधर सहार लोहरदगा,बलराम भगत लोहरदगा,रविना देवी लोहरदगा सह निर्मल कुमार सिंह इत्यादि पुलिस बल के जवान शामिल थे।