November 24, 2024

उदयपुर: शहर के एक प्रतिष्ठित परिवार में शनिवार (Saturday) को एक अजीब वाकया पेश आया जिसमें परिवार की एक महिला डॉक्टर (doctor) की मृत्यु की सूचना समाज के कई ग्रुपों में प्रसारित हो गई और दो घंटे के बाद उनकी सांसें फिर चलने से अंतिम यात्रा निरस्त करने की सूचना प्रसाारित करनी पड़ी. इससे रिश्तेदार, समाजजन व शहरवासी असमंजस में पड़ गए. कई लोग आपस में बातचीत कर तो कुछ डॉक्टरों (Doctors) से असलियत जानने में जुट गए. इधर, इस पूछताछ से परेशान होकर परिजनों ने मोबाइल बंद कर दिए. मधुवन स्थित एक डायग्नोस्टिक सेंटर संचालक की पत्नी एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजू हिंगड़ गत पांच दिनों से कोमा में थी. गंभीर बीमारी के चलते वे कोमा में चली गई थीं और शनिवार (Saturday) सुबह उनकी सांसें थम गई. पति डॉ नीरव हिंगड़ ने डॉ. अंजू की जांच की और सांसें थमने से फेस बुक व व्हाट्सएप के कई ग्रुप में उनके निधन और सुबह 10 बजे अंतिम यात्रा का सूचना प्रसारित कर दी. इस पर शोक संवेदनाओं का दौर शुरू हो गया. इसके दो घंटे के बाद अचानक दूसरा संदेश प्रसारित हुआ कि ईश्वरीय कृपा एवं समस्त शुभचिंतकों की दुआओं से अकल्पनीय चमत्कार हुआ है और डॉ. अंजू हिंगड़ की सांसें लौट आई हैं. अंतिम यात्रा की सूचना निरस्त है. इस संदेश को जिसने भी देखा, पढ़ा या सुना आश्चर्य चकित रह गया. इस तरह के वाकया पूर्व में भी होते रहे हैं मगर ऐसा अधिकतर देहात में होता रहा है. शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर (doctor) परिवार में पहली बार ऐसा होने से सभी आश्चर्यचकित हैं. डॉक्टर (doctor) दम्पती का पुत्र भी डॉक्टर (doctor) है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *