भीलवाड़ा: परिजनों की मर्जी के खिलाफ जाकर एक बेटी ने शादी की तो परिजन इससे इतने आहत और गुस्सा हुए कि उन्होंने पीहर पक्ष की ओर से बेटी की शोक पत्रिका छपवा दी. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जब उसके माता-पिता बेटी काे प्रेम विवाह नहीं करने के लिए समझाने गए ताे बेटी ने उनको पहचानने से ही इनकार कर दिया. बेटी के इस कदम से पिता इतने आहत हुए कि उन्हाेंने अपनी बेटी काे उसी समय से मरा हुआ मान लिया और शाेक पत्रिका छपवाकर समाज में बांट दी. यह मामला मंगराेप थाना क्षेत्र के गांव का है. लड़की के पिता की ओर से शोक पत्रिका छपाई गई है. इसमें लिखा है कि उनकी की बेटी का स्वर्गवास एक जून काे हाे गया है. जिनकी पीहर पक्ष की ओर से पीहर गाैरणी (मृत्यु भोज) 13 जून काे सुबह नाै बजे हाेगी. इसमें सभी समाजजन आमंत्रित है. शाेक पत्रिका हूबहू वैसी ही छपवाई है जैसे किसी की माैत के समय परिजन छपवाते हैं. इस पत्रिका में शाेकाकुल में सभी परिजनाें के नाम दिए हैं.