वेब डेस्क : जानी-मानी एंकर और सीनियर जर्नलिस्ट रुबिका लियाकत ने ‘एबीपी न्यूज’ से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि यह भी अफवाह है कि ट्रेन दुर्घटना पर सवाल पूछने के लिए उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है मगर सूत्रों की माने तो वह अब एंटरप्रेन्योरशिप की दुनिया में कदम रखने की योजना बना रही हैं। उद्योग के कुछ सूत्रों ने बताया है कि लियाकत ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि उन्हें वेतन वृद्धि नहीं दी गई थी। सूत्रों का यह भी कहना है कि लियाकत को एक नए लॉन्च हुए हिंदी न्यूज चैनल से बड़ा ऑफर मिला है। हालाँकि, यह चैनल इस समय अच्छा नहीं कर रहा है। वह 2018 से ‘एबीपी न्यूज’ से जुड़ी हुई थीं। उदयपुर की रहने वाली लियाकत ने मुंबई विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की, उनके पास मास कम्युनिकेशन की डिग्री भी है। लियाकत ने अपने करियर की शुरुआत ‘लाइव इंडिया’ से की थी। वह जून 2007 से सितंबर 2008 तक ‘लाइव इंडिया’ से जुड़ी रहीं। 2008 में वह ‘न्यूज24’ से जुड़ीं। उन्होंने ‘ज़ी न्यूज़’ में भी काम किया है और एबीपी न्यूज़ में शामिल होने से पहले नेटवर्क से जुड़ी थीं।