November 24, 2024

रांची। जैक बोर्ड झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने आठवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने जारी किया. आठवीं बोर्ड में भी कोडरमा जिला अव्वल रहा। इस परीक्षा में 562564 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें 543164 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए। 515688 बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि 26298 स्टूडेंट्स फेल हो गये।आठवीं की परीक्षा का परिणाम 94.94 फीसदी रहा है।

बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिला

इस बार कोडरमा , हजारीबाग, गोड्डा, चतरा, पलामू के नाम शामिल हैं। जिसमें कोडरमा से 15510 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 15186 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। 14920 बच्चों ने परीक्षा पास की। जिले का पासिंग परसेंटेज 98.25 रहा। इसी तरह हजारीबाग जिले से 29822 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 29342 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। 287005 बच्चे परीक्षा पास किया। जिले में पास होने का प्रतिशत 97.83 रहा। गोड्डा से 24687 बच्चे रजिस्ट्रेशन कराए। 23632 परीक्षा में बैठे। 23104 बच्चों ने परीक्षा पास की। जिले का पासिंग परसेंटेज 97.77 है। चौथे नंबर पर चतरा जिला है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *