रांची। शुक्रवार को लोअर बाजार थाना क्षेत्र के हीरा पन्ना ज्वेलर्स दुकान के पास दिनदहाड़े एक युवक से दो बाइक सवार ने सर साढ़े तीन लाख रुपए की लूट कर फरार हो गया । इस संबंध में पीड़ित ने लोअर बाजार थाना में मामला दर्ज कराया है । बताया गया कि महबूब आलम नामक व्यक्ति सुजाता चौक के थोड़ा आगे एचडीएफसी बैंक से साढ़े तीन लाख रुपए लेकर अपने भाई के साथ वापिस बड़ौदा बैंक की ओर आ रहा था। इसी दौरान वे इकरा मस्जिद के आगे हनुमान मंदिर के पास है यू टर्न गुरुदेव से लेकर बड़ौदा बैंक की ओर जाने वाला था कि तभी हीरा पन्ना ज्वेलर्स के पास तेज रफ्तार में ब्लैक पल्सर में दो युवक आया और महबूब आलम के मोटरसाइकिल के आगे रखे बैग को झपट्टा मारा और बैग लेकर फरार हो गया । इस क्रम में महबूब आलम मोटरसाइकिल सहित अनियंत्रित होकर जमीन पर गिर पड़े। जिसमें उसे हल्की चोट भी आई । बाइक सवार बड़े रफ्तार के साथ रतन टॉकीज की ओर भागा। इसी बीच रतन टॉकीज के पास किसी अन्य वाहन से टकरा गया वहां पर तैनात ट्रैफिक पुलिस को लगा कि दुर्घटना हुई है , वह मोटरसाइकिल के पास गया , तब तक दोनों आरोपी एक हिंदपीढ़ी रोड और दूसरा कर्बला चौक की ओर भाग गया । ट्रैफिक पुलिस तब तक कुछ समझती तब तक लूट की घटना को अंजाम दिया जा चुका था। पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है । लूट की घटना हुई है। पुलिस ने मोटरसाइकिल जब्त कर लिया है । पुलिस बाइक के नंबर से बाइक के मालिक की तलाश कर रही है। वही पूरे एरिया में छापेमारी तेज कर दी गई है। बता दे कि आज शहर में पंजाब और दिल्ली के दो मुख्यमंत्री आए हुए थे और पूरी पुलिस महकमा सुरक्षा के दृष्टिकोण से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में लगे हुए थे। इसी दौरान इस तरह का घटना होना दिनदहाड़े शहर के बीचो बीच कहीं ना कहीं अपराधियों का मनोबल को बढ़ाता है।