रांची। सोमवार की रात डेली मार्केट और हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के बीच गोली चलने की घटना घटने से आस पास में अफरा तफरी मच गई। इस तरह की घटना होने के बाद जब थाना से संपर्क किया गया तो इस घटना पर पल्ला झाड़ते दिखे। बता दें कि इस घटना पर डेली मार्केट थाना प्रभारी और हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी दोनों ने गोली चलने की घटना से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उनके थाना क्षेत्र की यह घटना नहीं है। हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी से पूछा गया तो उनकी जगह पर तैनात एएसआई विजय ने बताया कि डेली मार्केट थाना से पूछ लीजिए, उन्हीं के थाना क्षेत्र में घटना घटी है । जब डेली मार्केट थाना प्रभारी मधुसूदन को फोन किया गया तो उन्होंने कहा कि झगड़ा दो लोगों के बीच में हुई है लेकिन हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के खेत मोहल्ला के रहने वाले हैं और उधर ही लड़ाई हुई है । गोली छता मस्जिद के पास चली है। पूरा मामला हिंदपीढ़ी थाना ही बता सकता है, वहीं फिर हिंदपीढ़ी थाना से पूछने पर एएसआई विजय ने कहा कि झगड़ा हुआ है, लेकिन अभी मैं बाहर हूं इसलिए स्पष्ट नहीं बता पाऊंगा । इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कोतवाली डीएसपी को संपर्क किया गया , तो उन्हें यह बताया गया कि हिंदपीढ़ी और डेली मार्केट दोनों इस घटना में पल्ला झाड़ रहे हैं । तब कोतवाली डीएसपी ने बताया की घटना हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के खेत मोहल्ला के रहने वाले इरफान और साहेब नामक दो लोगों के बीच हुई है। बताया जा रहा आपसी रंजिश में झगड़ा हुआ है, लेकिन गोली लेक रोड के छत्ता मस्जिद के पास चली है जो डेली मार्केट थाना क्षेत्र में पड़ता है । बताया गया कि साहेब नामक युवक ने इरफान नामक युवक पर गोली चलाई है, दोनों का आपसी विवाद है। इस मामले में लिखित शिकायत डेली मार्केट थाना को दे रहे हैं, इसके बाद ही पुलिस जांच करते हुए आगे की कार्रवाई करेगी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।