हजारीबाग। गुरुवार की शाम आए तूफान ने बिजली विभाग की परेशानियां बढ़ा दी हैं। तूफान के बाद 24 घंटों से ज्यादा शहर अंधेरा में रहा। शुक्रवार की रात 10 बजे के करीब पंचमंदिर फीडर की बिजली मुहाल कर दी गई जिससे झंडा चौक के आस पास का क्षेत्र रौशन हो गया। हालांकि अब भी शहर के कई इलाके अंधेरे में है। हर तरफ यही सवाल गूंज रहा है कि बिजली कब आएगी। बता दें कि शहर के अब भी कई क्षेत्रों में गिरे पेड़ों को नहीं हटाया जा सका है। सारे तार उलझे पड़े हैं। बिजली विभाग द्वारा लगातार इस ओर काम किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज रात कुछ और इलाकों में बिजली मुहाल की जाएगी। कटकमसांडी क्षेत्र के शहर से सटे इलाकों में आज रात बिजली आने की पूरी संभावना है। बहरहाल अभी तक किसी भी तरह का आधिकारिक बयान इसपर नहीं आया है। सूत्रों की माने तो कल यानी रविवार की शाम तक पूरे शहर में बिजली मुहाल कर दी जाएगी। शहर के क्षेत्रों में बिजली दे दी गई है
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT