रांची। मंगलवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। मौके पर शिक्षा सचिव के रवि और जैक अध्यक्ष अनिल महतो, सचिव सहित विभाग सभी शिक्षा पदाधिकारी मौजूद थे। इंटर कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट बाद में एक साथ जारी किया गया। रिजल्ट देखने की आधिकारिक वेबसाइट और जरूरी गाइडलाइन जारी किये जा चुके हैं। जैक अध्यक्ष की ओर से रिजल्ट की घोषणा किये जाने के बाद स्टूडेंट्स जैक की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।

टॉप 10 की लिस्ट

  1. श्रेया सोनगिरी को मिले 490 अंक के साथ टॉपर बनी
  2. सौरभ कुमार पॉल – 489
  3. दीक्षा भारती – 488
  4. दीप मित्रा – 488
  5. मनीष सिंह – 487 अंक
  6. शुभम कुमार- 487
  7. कृतिका कुमारी – 486
  8. कुणाल पॉस- 486
  9. प्रभाकर गोंजू – 486
  10. बंटी कुमार- 486

4.33, 718 स्टूडेंट्स मैट्रिक की परीक्षा में बैठे थे:

मैट्रिक में 95.38 प्रतिशत छात्र सफल रहै जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा में 81.45 प्रतिशत छात्र सफल रहे।
बता दें, इस साल करीब 4.33, 718 स्टूडेंट्स मैट्रिक की परीक्षा में बैठे थे। वहीं, इंटर साइंस में 74 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं 14 मार्च से 5 अप्रैल तक आयोजित की गयी थीं।

टॉप टेन छात्रों को सम्मानित करेगा जैक:

छात्रों में प्रतिस्पर्द्धा बढ़ाने के ख्याल से जैक ने इस बार हर स्कूल से पहले 10 स्थान पर रहने वाले टॉपर्स को भी सम्मानित करने का फैसला लिया है। मैट्रिक और इंटर के हर स्कूल में पहले 10 स्थान पर आने वाले परीक्षार्थी (टेन टॉपर्स) स्कूल लेवल पर सम्मानित होंगे। वहीं, स्टेट टॉपर को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *