परवेज कुरैशी

रांची । झारखंड के टाइगर कहे जाने वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा के डुमरी से विधायक और राज्य का शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो का बीते 6 अप्रैल 2023 को निधन हो गया । इस के निधन के बाद अब यह कयास लगाया जा रहा था कि उसका बेटा अखिलेश महतो झारखंड मुक्ति मोर्चा के कैबिनेट में शामिल होंगे। कुछ दिनों तक यह चर्चाएं तेज भी रही, लेकिन एकाएक विराम लग गया । जब पांच दिन पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने उनके आवास पर दिवंगत जगन्नाथ महतो की पत्नी बेबी देवी, बेटा अखिलेश महतो, और भतीजा दिवाकर महतो पहुंचे थे। उम्मीद यह लगाई जा रही है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बातचीत हुई है और अखिलेश महतो भी युवा है इसलिए वे कैबिनेट में मंत्री नहीं बनाए जा सकते हैं, क्यूंकि पार्टी में कई वरीय विधायक हैं, लेकिन जगन्नाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को कैबिनेट में मंत्री बनाया जा सकता है इसपर सभी की सहमति भी मिल चुकी है। इसकी प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है और संभवतः राजभवन प्रस्ताव भेज भी दिया गया है । राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू 24, 25 ,26 मई झारखंड दौरे पर रहेंगी। झारखंड हाईकोर्ट का उद्घाटन के बाद संभवत राजभवन में बेबी देवी को मंत्री पद का शपथ दिलाया जाएगा। ऐसा ही 2020 में हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद उनके बेटे को मंत्री बना दिया गया था । फिर 6 महीना बाद मधुपुर में विधानसभा का उपचुनाव हुआ था और फिर हाफिज उल हसन चुनाव जीतकर विधायक बने और फिर उसे कला संस्कृति खेलकूद युवा कार्य विभाग एवं अल्पसंख्यक विभाग का मंत्री बना दिया गया। सूत्र यह बता रहे हैं कि संभवत अगले महीने ही डुमरी विधानसभा का चुनाव का नोटिफिकेशन निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कर दिया जाएगा, इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देरी ना करते हुए टाईगर जगन्नाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को मंत्री पद का शपथ दिलाएंगे । क्षेत्र में जनता का कार्य जो रुक गया है उसे धरातल पर उतारेंगे और जन-जन तक सरकार की योजना तक पहुंचाने में काम करेंगी। वहीं अब यह देखने वाली बात है कि एनडीए यानी भाजपा और आजसू अपना कौन सा उम्मीदवार उतारेंगे । डुमरी विधानसभा उप चुनाव में यह भी देखने वाली बात होगी । लेकिन यह भी है कि यह राजनीतिक चक्रव्यूह भी है कहीं अखिलेश महतो की माता बेबी देवी के विरोध में कहीं जगन्नाथ महतो के भतीजे दिवाकर महतो को भाजपा अपनी और ना खींच ले, यह भी देखने वाली बात होगी, क्योंकि यह राजनीति है और इस राजनीति में कुछ भी हो सकता है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *